Article

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की

 07 May 2024

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) जांच की सिफारिश की है। उपराज्यपाल के पास वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल ने बैन किए गए आतंकी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से पॉलिटिकल फंडिंग ली थी। इस शिकायत के आधार पर उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ गृह मंत्रालय से जांच की सिफारिश की है।



उपराज्यपाल से किसने की शिकायत


उपराज्यपाल के पास वर्ल्ड हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आशू मोंगिया की शिकायत आई थी। इस शिकायत में मोंगिया ने एक पेन ड्राइव वीडियो का जिक्र किया। इस वीडियो में खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस का फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 2014 से 2022 के बीच खालिस्तानी आतंकी समूहों से 1.6 करोड़ डॉलर यानी 133 करोड़ रुपए लिए थे ताकि देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई कराई जा सके।



उपराज्यपाल ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखा पत्र


उपराज्यपाल  ने इसी शिकायत के आधार पर केंद्रीय गृह सचिव को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उपराज्यपाल ने केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश की। चिट्ठी में शिकायतकर्ता द्वारा जो सबूत दिए गए है उसकी फोरेंसिक जांच की जाए। उपराज्यपाल कार्यालय ने गृह मंत्रालय से आग् किया है कि शिकायतकर्ता ने बेहद गंभीर और संवेदनशील आरोप लगाए हैं, जिसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए।



आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया 


आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनावी मौसम में उपराज्यपाल हेडलाइन बनाने की कोशिशें कर रहे है। ये उपराज्यपाल के संवैधानिक ऑफिस का दुरुपयोग है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि  उपराज्यपाल साहब भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं। बीजेपी के इशारे पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ एक और बड़ा षड्यंत्र है। दिल्ली में सातों सीट हार रही बीजेपी बौखला गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने ये साजिश की थी। उन्होंने कहा “इस मामले में हाई लेवल इन्वेस्टिगेशन की मांग करने वाली एक याचिका को दो साल पहले हाई कोर्ट खारिज कर चुका है।”



बीजेपी ने क्या कहा


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूरी दिल्ली देख रही है कि इंडिया गठबंधन का क्या हाल है। भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी दिल्ली की सातों सीटें जीतने जा रही है और आज उपराज्यपाल ने जो जांच के आदेश दिए हैं उसके बाद तो तय है कि आम आदमी पार्टी का मतलब देशद्रोही है।